कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। खदेपुर इलाके में किन्नर काजल (25) और उनके गोद लिए 12 साल के भाई देव की लूट के बाद नृशंस हत्या कर दी गई। शनिवार देर रात एक बंद कमरे में दोनों के शव बरामद हुए। काजल का शव दीवान बेड के अंदर और देव का शव बाहर पड़ा मिला। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
लूट और हत्या का खौफनाक मंजरपुलिस को शक है कि यह भयावह वारदात चार-पांच दिन पहले हुई। हत्यारों ने लूटपाट के बाद दोनों को मौत के घाट उतार दिया और शवों को कमरे में बंद कर फरार हो गए। कमरे में अलमारियां खुली हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था। काजल का मोबाइल और कुछ अन्य कीमती सामान भी गायब मिला, जिससे लूट की पुष्टि हो रही है। पुलिस का मानना है कि हत्यारे पीड़ितों के करीबी हो सकते हैं।
किराए के मकान में रहते थे काजल और देवमैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव की रहने वाली काजल और उनके गोद लिए भाई देव, कानपुर के योगेंद्र विहार में रिटायर्ड सैनिक अभिमन्यु सिंह के मकान में किराए पर रहते थे। वे करीब एक महीने पहले ही यहां आए थे। काजल की मां गुड्डी ने बताया कि काजल ने अपने भाई के बेटे देव को गोद लिया था, जो छठी कक्षा में पढ़ता था। पिछले चार दिनों से काजल का फोन बंद था, जिसके चलते गुड्डी शनिवार शाम करीब 7 बजे कानपुर पहुंचीं।
शक होने पर खुला हत्या का राजगुड्डी को दरवाजे पर ताला देखकर शक हुआ। उन्होंने देव को फोन किया, तो उसका मोबाइल कमरे के अंदर बजता सुनाई दिया। इसके बाद केयरटेकर पप्पू की मदद से हनुमंत विहार पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने ताला तोड़ा तो कमरे से तेज दुर्गंध फैली। जांच में देव का शव बेड के पास और काजल का शव दीवान के अंदर मिला। दोनों शव सड़ चुके थे, जिससे हत्या पुरानी होने की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से शराब की बोतल और नमकीन के खाली पैकेट जैसे साक्ष्य जुटाए।
पुलिस की जांच में नए खुलासेडीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि वारदात किसी करीबी ने अंजाम दी। पड़ोसियों ने बताया कि गोलू और आकाश नाम के दो युवक काजल के घर अक्सर आते-जाते थे। पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और काजल के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।
ऑर्केस्ट्रा से चलता था गुजाराकाजल और देव ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ डांस कर अपनी आजीविका चलाते थे। वे शादियों और अन्य आयोजनों में हिस्सा लेते थे। काजल की गुरु शिवानी और साथ रहने वाली किन्नर देविका ने भी गोलू और आकाश पर शक जताया है। पुलिस ने गुड्डी से तहरीर मांगी है और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को आशंका है कि हत्या का मकसद लूट के साथ-साथ प्रेम-प्रसंग भी हो सकता है।
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री का दुनिया को संदेश, भारत बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधानˈ इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
डेनिस अमीस के 100वें प्रथम श्रेणी शतक की अनसुनी दिलचस्प कहानी
Mukhyamantri Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपए? सरकार की ओर से आया ये अपडेट
11 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से