समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में मुरादाबाद और रामपुर के टिकट विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ-साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह रामपुर में अपनी पसंद के किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिलवा पाए थे, तो फिर मुरादाबाद में किसी का टिकट कैसे कटवा सकते हैं? आजम खान का यह बयान तब आया है, जब मुरादाबाद के पूर्व सांसद एसटी हसन ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। हसन का कहना था कि 2024 में उनका टिकट आजम खान ने कटवाकर रूचि वीरा को दिलवाया था। हालांकि, रूचि वीरा ने मुरादाबाद से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
रामपुर में भी टिकट को लेकर थी नाराजगी
रामपुर में समाजवादी पार्टी ने मोहिबुल्ला नदवी को अपना उम्मीदवार बनाया था। चर्चा थी कि आजम खान इस फैसले से खुश नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, वह अपने करीबी नेता, जिनमें आसिम राजा का नाम भी सामने आया था, को टिकट दिलवाना चाहते थे। लेकिन पार्टी ने उनकी बात नहीं मानी और नदवी को टिकट दिया गया। नदवी ने भी रामपुर से जीत हासिल की। आजम खान ने अपने बयान में इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी के टिकट कटवाने की स्थिति में नहीं थे।
आजम खान का सख्त लहजा
आजम खान ने इंटरव्यू में साफ कहा, “जब मैं रामपुर में अपनी पसंद का टिकट नहीं दिलवा सका, तो मुरादाबाद में कैसे किसी का टिकट कटवा सकता हूं?” उनका यह बयान समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही खींचतान और टिकट वितरण को लेकर उठे सवालों को और हवा दे रहा है। मुरादाबाद और रामपुर में सपा की जीत के बावजूद, यह विवाद पार्टी के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर सकता है।
You may also like
रेलवे टिकटिंग, स्पीड पोस्ट और पेंशन से जुड़े नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, आज से हुए लागू
साईं बाबा के 107वें पुण्यतिथि महोत्सव की भक्तिमय शुरुआत
टी20 इतिहास में पांचवीं बार, न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के जॉब मार्केट में सितंबर में हुई 10 प्रतिशत की वृद्धि : रिपोर्ट
उत्तराखंड से लेकर मध्यप्रदेश तक; ये देवी मंदिर दिलाते हैं नेत्र रोग से मुक्ति, अद्भुत है मां की कृपा