IND W vs AUS W : भारत महिला ‘ए’ और ऑस्ट्रेलिया महिला ‘ए’ के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 अगस्त 2025 को ब्रिस्बेन में खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम को नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। पहले वनडे में भारत ने तीन विकेट और दूसरे में दो विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम के पास 3-0 से क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका था, लेकिन आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।
भारतीय बल्लेबाजी: शेफाली की धमाकेदार पारीब्रिस्बेन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला ‘ए’ टीम 47.4 ओवरों में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार अंदाज में पारी की शुरुआत की और 59 गेंदों में 88.13 की स्ट्राइक रेट से 52 रन ठोक डाले। उनकी बल्लेबाजी में सात शानदार चौके शामिल थे। शेफाली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 42 रनों की उपयोगी पारी खेली। दूसरी सलामी बल्लेबाज नंदिनी कश्यप ने 28 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी: ताहलिया मैकग्राथ ने बिखेरा जलवाऑस्ट्रेलिया महिला ‘ए’ की ओर से ताहलिया मैकग्राथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। उनके अलावा एला हेवर्ड, अनिका लियरॉयड और सियाना जिंजर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि लुसी हैमिल्टन को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को पूरी तरह बिखेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: एलिसा हीली का तूफानी शतक217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला ‘ए’ ने महज 27.5 ओवरों में एक विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एलिसा हीली ने 85 गेंदों में 161.17 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 137 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उनके साथ ताहलिया विल्सन ने 51 गेंदों में 59 रन बनाए, जबकि राचेल ट्रैनमैन ने 31 गेंदों में नाबाद 21 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए।
भारतीय गेंदबाजी: राधा यादव को मिली इकलौती सफलताभारतीय गेंदबाजी में कप्तान राधा यादव ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी। उन्होंने छह ओवरों में 42 रन देकर ताहलिया विल्सन का एकमात्र विकेट लिया। बाकी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे।
You may also like
क्यों इतना ग्लो करता है जया किशोरी का चेहरा? जानेˈ उनकी दमकती स्किन का राज
शनिवार को अगर इन 5 कामों को अपना लिया तोˈ शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
VIDEO: The Hundred में मैदान पर दर्दनाक नजारा, एडम होस का टखना मुड़ा इस तरह कि फैंस भी रह गए सन्न
झारखंड की 'फुटबॉलर बेटियां', संघर्ष की पथरीली जमीन से अंतरराष्ट्रीय फलक पर बना रहीं पहचान
झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड