जबलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . मप्र की संस्कारधानी में पहली बार गोल्फ फेडरेशन द्वारा ‘भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर sunday को फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुए. शहर के आर्मी एरिया में हो रहे इस दो दिवसीय आयोजन को लेकर रणदीप हुड्डा ने खुशी जाहिर की.
खिलाड़ियों साथ गोल्फ का आनंद लेते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि देखा जा रहा है कि आज के बच्चे अधिकतर समय मोबाइल के स्क्रीन पर ही व्यस्त रहते हैं, ऐसे में खेलों से लगातार उनका रुझान कम हो रहा है. हुड्डा ने कहा इस खेल को एलीट क्लास से निकलकर गांव तक पहुंचाने का मिशन और मेक इन इंडिया को प्रमोट करने का उद्देश्य के साथ संस्कृति एनवायरमेंट और युवाओं को जागरूक करने की इस खेल के जरिए कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा, मैं Madhya Pradesh की संस्कारधानी जबलपुर में इस इवेंट को करने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया को मैं बधाई देता हूं. देश भर में गोल्फ के 100 मेगा इवेंट कराना न सिर्फ बहुत बड़ी बात है, बल्कि यह बता रहा है कि अब लोगों का गोल्फ के प्रति भी आकर्षण बढ़ रहा है.
इसके साथ ही उनका कहना यह भी था कि भारत गोल्फ महोत्सव को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरु किया गया था, जबकि इसका समापन जनवरी 2026 में स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

गाजा संघर्ष पर मिस्र और कतर का साझा संकल्प, सीजफायर को स्थायी बनाने की कोशिशें तेज

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के नए गेट का उद्घाटन किया

आईएनएस सह्याद्री क्यों पहुंचा गुआम... एंटी-सबमरीन वॉरफेयर ऑपरेशंस में होगा शामिल

लोन पर Honda Shine खरीदने पर कितने रुपये की बनेगी किस्त, यहां जानें पूरी डिटेल

'शुक्रगुजार हूं गोवा के छोटे गांव में रहता हूं', दिल्ली की आबोहवा से परेशान हुए जोंटी रोड्स





