रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक की।
मौके पर टाटा एआईजी, डेलोइट और एनआईसी के प्रतिनिधियों ने तकनीकी सहयोग और डिजिटल प्रक्रियाओं को सरल बनाने संबंधी सुझाव साझा किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अजय सिंह ने लाभार्थियों को बिना विलंब सेवा देने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सहियाओं को ई-केवाईसी में सहयोग के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा।
उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों के इंपैनलमेंट के लिए हर माह बैठक आयोजित करने और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना को अबुआ स्वास्थ्य योजना में शामिल करने और पैकेजों की समीक्षा- संशोधन का निर्देश भी दिया गया।
राज्यकर्मी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में बेहतरीन अस्पतालों को इंपैनल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सचिव ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा, ताकि झारखंड के नागरिकों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
बैठक में झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी की कार्यकारी निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा, अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज और टाटा एआईजी, डेलोइट और एनआईसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं?ˈ देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन परˈ लगा डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए घटक दलों की बैठक, मगध विश्वविद्यालय कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने राजस्थान में मचाई दहशत, बकरी का किया शिकार
यूपी का वह पवित्र स्थल जहां 1200 साल से हो रही भगवान कल्कि की प्रतीक्षा, विष्णु के 10वें अवतार से होगा कलियुग का अंत