नई दिल्ली, 10 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे भारी तनाव, गोलाबारी के बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर चल रही फेक खबरों का पीआईबी फैक्ट चेक ने खंडन करते हुए लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है.
फेक खबरों की सूची जारी करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से शनिवार को बताया गया कि उधमपुर एयरबेस को नष्ट करने की गलत खबरें चलाई जा रही हैं, जबकि उधमपुर एयरबेस चालू है. एआईके न्यूज’ द्वारा लाइव टीवी पर प्रसारित वीडियो में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने उधमपुर एयरबेस को नष्ट कर दिया है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि प्रसारित वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना से संबंधित है,
जिसका भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति से कोई संबंध नहीं है.
इसके साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को माफी मांगते हुए दिखाते हुए एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि यह वीडियो एआई
द्वारा जनरेट किया गया है और झूठे प्रचार का हिस्सा है.
इसके साथ एक भारतीय वायुसेना विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.
भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात के संदर्भ में वायुसेना विमान दुर्घटना का एक वीडियो गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि
यह वीडियो वायुसेना के एक जगुआर विमान को दिखाता है जो मार्च 2025 में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
रिलायंस पावर का राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1 प्रतिशत घटा
मप्र के इंदौर में स्थापित होगी स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा
गुरुग्राम: घर में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका काबू,गहने बरामद
मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक: सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और भ्रष्टाचार पर दिए कड़े निर्देश
ट्रेन से महिला का 15 लाख के जेवरात से भरा बैग चोरी