हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक शुक्ल देवउठनी एकादशी पर श्याम मंदिर
सेक्टर 16—17 में बाबा का प्रगटोत्सव मनाया गया. अल सुबह से ही मंदिर मे भक्तों के
आने का सिलसिला शुरू हो गया. देर रात्रि तक भक्तजन लंबी कतारों में जयकारों का उद्घोष
करते हुए श्रद्धा भाव के साथ बाबा के दर्शनों को उतावले दिखे. श्याम मंदिर मे
श्याम प्रगटोत्सव के लिए बाबा का बैंगलोर व कलकता से आए विशेष फूलों से बाबा के दरबार
को बंगले का स्वरूप देते हुए अलौकिक श्रृंगार किया गया.
मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी
लाइटिंग एवं बंगाल से आए कारीगरों द्वारा परिसर को फूलो से भव्य रूप सजाया गया. मंदिर
मे स्थापित सभी दरबारों में विराजमान देवी-देवाताओं को पानीपत से आई जरी युक्त विशेष
पोशाक पहनाई गई. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकारों ने बाबा
की महिमा का गुणगान किया
श्याम मंडल कमेटी उपप्रधान त्रिलोक बंसल ने बताया कि देवउठनी एकादशी का
श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व है. बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद, रसगुल्ला सवामणी,
श्यामक खीर, मिष्ठान एवं फलो का का प्रसाद भक्तों मे वितरित किया गया. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश बिंदल, विनोद अग्रवाल, रमेश मित्तल,
त्रिलोक बंसल, सुभाष बंसल, आशीष जैन, रामकुमार गोयल, राजकुमार जैन, सुभाष सैनी, अजय
जैन, शतीश बंसल, गौरव जैन, लक्षमी मित्तल, सदस्य गण व्यवस्था बनाने के लिए उपस्थित
रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 से रखा था बाहर, अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में ही दे दिया जवाब, अब नहीं करेंगे ये गलती

गोल्ड की कीमतों में फिर गिरावट, दिल्ली-मुंबई में इतने रुपए सस्ते! जानिए लेटेस्ट रेट!

पहले चीन ने डोरे डाले, अब अमेरिका लुभा रहा... वियतनाम में दो महाशक्तियों की जंग, जानें कौन मारेगा बाजी

भारत-इजरायल की डील ने उड़ाए पाकिस्तान के तोते, 8,000 करोड़ का आया है खर्च!

Isro Satellite Launch live : दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर... इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया देश का सबसे भारी सैटेलाइट




