Next Story
Newszop

सिल्ली में 5.30 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र: मंत्री

Send Push

– स्वास्थ्य मंत्री ने की मैराथन बैठक

रांची, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने कार्यालय में मंगलवार को लगभग नौ घंटे लंबी मैराथन बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, एनएचएम निदेशक सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने लंबित फाइलों का निपटारा किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों का निर्माण निर्धारित समय पर हर हाल में पूरा होना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी चिंता का विषय है। इसके लिए वे शीघ्र ही विभाग के अपर मुख्य सचिव, भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, चीफ इंजीनियर एवं इंजीनियर-इन-चीफ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी। जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुरोध पर डॉ. अंसारी ने सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पातराहातू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की।

करीब 5.30 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक केंद्र गरीब एवं असहाय जनता के लिए वरदान साबित होगा। यहां सभी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा।

पतरातू में मेधावी छात्रों को मिलेगा सम्मान मॉडल, स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे मंत्री

स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा को भी प्रोत्साहन देते हुए मंत्री डॉ. अंसारी पतरातू स्थित शहीद रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसी दौरान मंत्री पतरातू में 5.50 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।

इस अवसर पर डॉ. अंसारी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि झारखंड का हर गांव और हर गरीब परिवार आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ सके। शिक्षा और स्वास्थ्य कि यही दो स्तंभ हैं जिन पर समृद्ध झारखंड की नींव खड़ी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now