Top News
Next Story
Newszop

मध्यप्रदेश के ट्रक चालक से लूट, दो आरोपित गिरफ्तार

Send Push

image

धमतरी, 23 अक्टूबर . मेडिकल से दवाई खरीदकर ट्रक पर चढ़ते ही मध्यप्रदेश के ट्रक चालक से मारपीट कर नकदी व पर्स लूटकर भागने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से पुलिस ने नकदी, पर्स समेत कई अन्य दस्तावेज जब्त करके दोनों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज दिया है.

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े सात बजे प्रार्थी मोहम्मद आजाद अंसारी 31 वर्ष पुत्र मोहम्मद रजा अंसारी ग्राम मोहनी, थाना रामपुर जिला सीधी मध्यप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ट्रक चालक है. पिछले दिनों अपनी ट्रक को धमतरी से आमदी जाने के मार्ग पर धमतरी में रत्नाबांधा रोड पर स्थित श्री गोपाला अस्पताल के पास खड़ी कर दवाई लेने गया था. दवाई खरीदने के बाद वापस अपने ट्रक में जैसे ही बैठा तो दो युवक आगे तक जाने के लिए जबरन ट्रक में चढ़कर लिप्ट मांगने लगा. चालक को अश्लील गालिया देकर मारपीट शुरू कर दिया. दोनों आरोपितों ने चालक के जेब में रखे पर्स को जबरन लूटकर भाग निकले. पर्स में नकदी आठ हजार रुपये समेत लाइसेंस, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज था. एक युवक ने ट्रक की चाबी को ट्रक से निकालकर घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. घटना में प्रार्थी के गला, नाक, चेहरे में चोटें आई है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके पतासाजी में जुटी हुई थी. विवेचना के दौरान प्रार्थी, गवाहों के कथन, घटना स्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपित अभिषेक मीनपाल व नोहर यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो आरोपितों ने घटना को अंजाम देने स्वीकार किया. आरोपितों के पास से नकदी, पर्स को जब्त किया. वहीं ट्रक की चाबी को हटकेशर देशी शराब दुकान के पास झाड़ी में फेंकना बताया. गिरफ्तार आरोपितों में अभिषेक मीनपाल 24 वर्ष और नोहर यादव उर्फ सोनू यादव 23 वर्ष महावीर चौक कालेज रोड रत्नाबांधा धमतरी को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. आरोपितों को पकड़ने में थाना प्रभारी धमतरी निरीक्षक राजेश मरई, सउनि विरेंद्र बैस,आर डायमंड यादव, शशिकांत नायक, भुनेश्वर त्रिपाठी,भूपेंद्र पदमशाली का विशेष योगदान रहा.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now