Next Story
Newszop

नशे में धुत महिला चालक का कहर: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर

Send Push

जयपुर, 29 अप्रैल . राजधानी जयपुर में लाल कोठी थाना इलाके में सोमवार—मंगलवार की मध्यरात्रि एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया. चारदीवारी इलाके की 14 वर्षीय असीमा अपने पिता और छोटी ममेरी बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी, जब एक नशे में धुत महिला ड्राइवर ने उन्हें तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी. हादसे में असीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता और बहन घायल हैं. इस मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना पूर्व थाना कर रहा है.

सड़क दुर्घटना थाना पूर्व थानाधिकारी राजेश बफाना यह वारदात सांगानेर गेट के पास रात करीब 12:20 बजे हुई. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे. इसके बाद महिला ड्राइवर कार को गलत दिशा में भगाते हुए भाग निकली. रास्ते में एक और स्कूटर सवार को टक्कर मारने के बाद पुलिस ने पीछा कर उसे घाटगेट के पास दबोच लिया. आरोपित महिला की पहचान नागपुर निवासी संस्कृति के रूप में हुई है,जो शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी.

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग और मृतका के परिजन थाने पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर थाने का घेराव कर धरना शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख विधायक रफीक खान और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए.

फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने कार जब्त कर ली है. सड़क दुर्घटना थाना पूर्व मामले की जांच कर रही है. इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत को सामने ला दिया है.

—————

Loving Newspoint? Download the app now