Next Story
Newszop

राजगढ़ः वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ाए 12 आरोपित,चोरी की 10 भेड़ें बरामद

Send Push

राजगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस ने ग्राम डेडीया जोड़ पर लगाए गए चैकिंग पाइंट से पिकअप वाहन को पकड़ा,तलाशने पर वाहन से चोरी की 10 भेड़ें बरामद की साथ ही मौके से 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने मंगलवार को बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीती शाम ग्राम डेडिया जोड़ पर वाहन चैकिंग पांइट लगाया गया,जहां पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 3867 को रोका गया, जिसमें सवार 12 व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए वहीं तलाशने पर उसमें 10 भेड़ें मिली।पूछताछ पर वह संतोषजनक उत्तर न दे सके, सख्ती बरतने पर उन्होंने भेंड़े चोरी कर लाना स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से सुरेश (33) पुत्र कल्याणसिंह भील,महेन्द्र (25)पुत्र लक्ष्मणसिंह तंवर,इंदरसिंह (30) पुत्र धुलीलाल तंवर,सर्जनसिंह (30)पुत्र मांगीलाल तंवर, रमेश (24)पुत्र काशीराम तंवर, बीरम (30)पुत्र लक्ष्मण तंवर सर्व निवासी कालापीपल थाना चांचैड़ा जिला गुना, महेश (25)पुत्र हटेसिंह भील निवासी जूनापानी थाना चांचैड़ा, कमलेश(29)पुत्र फूलचंद भील निवासी सेमली थाना चांचैड़ा, रामबाबू (24)पुत्र देवचंद तंवर, देवचंद(48)पुत्र चेनसिंह तंवर निवासी खानपुरिया थाना मनोहरथाना को पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमती चोरी की भेड़ और चार लाख से अधिक का वाहन जब्त किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एएसआई विजय सैनी, प्रआर.गोपाल माली, हेमंत भार्गव, बालिस्टर रघुवंशी, महेश, आर.बनवारी, राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now