सियोल (दक्षिण कोरिया), 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा के दौरान मेजबान देश के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने सोशल ट्रुथ पर लिखा, दक्षिण कोरिया को परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी बनाने की मंजूरी मिल गई है. इस पनडुब्बी का निर्माण फिलाडेल्फिया स्थित अमेरिकी शिपयार्ड में किया जाएगा.
द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह भी कहा, हमारा देश (अमेरिका) जल्द ही बड़े पैमाने पर जहाज निर्माण शुरू करेगा. अमेरिकी President ने कहा कि दक्षिण कोरिया को अत्याधुनिक पनडुब्बी बनाने की अनुमति दी गई है. ट्रंप ने यह घोषणा दक्षिण कोरिया के 350 अरब डॉलर के निवेश के वादे के बाद की.
President ली जे म्युंग ने बुधवार को ट्रंप के साथ लंच पर हुई शिखर वार्ता के दौरान दक्षिण कोरिया की पनडुब्बियों को ऊर्जा प्रदान करने के लिए परमाणु ईंधन के पुनर्प्रसंस्करण की अमेरिका से सहमति मांगी थी. President कार्यालय ने बुधवार शाम व्यापार समझौते की घोषणा करते हुए बताया कि ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संयुक्त परामर्श का सुझाव दिया और दक्षिण कोरिया की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के विकास की आवश्यकता को स्वीकार किया . उल्लेखनीय है कि ट्रंप एपेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने
ग्योंगजू (उत्तरी ग्योंगसांग) पहुंचे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

बेटी के जन्मदिन पर केक कटते ही पिता ने क्यों लगाई फांसी? 8 महीने पहले भाई ने भी दे दी थी जान

घर से मंदिर हटवाया, पूजा नहीं करता... उत्तराखंड हाई कोर्ट में तलाक की अर्जी, महिला ने बताया संत रामपाल कनेक्शन

31 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस? जानें इतिहास और महत्व

भारत की समुद्री शक्ति बंदरगाहों और जहाजों के साथ उसके मानव संसाधन में निहित: मनसुख मंडाविया

क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में काम करेंगे किंग खान? जानें उनकी शर्तें!




