– उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने निर्माणाधीन जिला अस्पताल भवन का किया निरीक्षण
भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मऊगंज जिले के गठन के साथ ही इस जिले में विकास के द्वार खुल गए हैं। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। यहां 40 करोड़ रुपये की लागत से सुविधायुक्त 100 बिस्तरों का जिला चिकित्सालय भवन निर्माणाधीन है।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शनिवाल को मऊगंज में निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय भवन के निरीक्षण के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ले आउट देकर परिसर का सीमांकन कराते हुए सभी कार्य प्रारंभ कराएं तथा नियत समय सीमा में पूर्ण कराएं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मऊगंज जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय स्टाफ व उपकरण की कमी नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि ओपीडी पर विशेष ध्यान दें। ग्रामीण स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने से मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर कम होगी तथा जिला स्तर पर व रीवा के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम होगी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक करने के निर्देश भी उप मुख्यमंत्री ने दिए।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि जो भी आवश्यकताएं हों उन्हें बताएं जिससे तत्काल उनकी पूर्ति कराई जा सके। उन्होंने कहा कि एक माह बाद वह फिर जिला अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने कहा कि मऊगंज में इससे पूर्व 30 बिस्तरों का अस्पताल था जिसे विस्तारित कर 100 बिस्तर का बनाया गया। मऊगंज एवं हनुमना के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन, सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला, समाजसेवी डॉ राजेन्द्र मिश्र, सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगरˈ ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार
72 साल की दादी का दिल दहलाने वाला संघर्ष: पोते के लिए बन गई 'ड्रिप स्टैंड', देखकर रह जाएंगे हैरान!
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडरˈ 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
Rain Alert : 21 अगस्त तक मौसम का तांडव, जानें आपके शहर का हाल
MP में बच्चों के आधार कार्ड पर सबसे बड़ी खुशखबरी, अब नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, जानें कैसे