बागपत, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में 11 माह के बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शनिवार को 11 माह का बच्चा अचानक गायब हो गया था जिसका शव रविवार को बेड के अंदर मिला।
ग्रामीणाें के मुताबिक, मदरसे के मौलवी ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। शनिवार को मौलवी के रिश्तेदार शहजाद का बेटा खेलते समय किशोरी के पास पहुंच गया। मौलवी की पिटाई से बचाने के लिए किशोरी ने बच्चे को कमरे में रखे बेड के अंदर छिपा दिया। रविवार सुबह जब बेड खोला गया तो मासूम का शव मिला। सूचना पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। छपरौली थाना प्रभारी ने बताया किे बच्चे के परिजन बच्चे को सपुर्दखाक करने में लगे हुए हैं। उनकी तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार