धमतरी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . मानसून समाप्त होते ही धमतरी जिले में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सुधार कार्यों ने रफ़्तार पकड़ ली है. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग ने जिलेभर में सड़कों के सुधार एवं बीटी पेच रिपेयर कार्यों की शुरुआत युद्धस्तर पर कर दी है.
हाल ही में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि “मानसून समाप्ति के बाद सभी क्षतिग्रस्त सड़कों, पुल-पुलियों एवं छोटे पुलों की मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं.” इस निर्देश के पालन में लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च स्तर पर प्रस्ताव भेजकर आवंटन स्वीकृति प्राप्त की और 10 कार्यादेश जारी किए हैं.
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण संतोष कुमार नेताम ने रविवार को बताया कि धमतरी शहर में स्टेट हाईवे (एसएच-23) से मुजगहन मार्ग तथा सिहावा चौक से कोलियरी मार्ग तक बीटी पेच रिपेयर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. यह कार्य मेसर्स मित्तल कंस्ट्रक्शन, मेसर्स जे.पी. बिल्डर्स और मेसर्स योगेश सोनी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में लगभग 400 किलोमीटर सड़कों के सुधार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे 31 दिसम्बर 2025 तक पूरा करने की योजना है.
कलेक्टर मिश्रा ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कार्यपालन अभियंता नेताम, एसडीओ मुरलीधर पैकरा, उप अभियंता हेशवंत बघेल एवं शिवकुमार को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने भी शहर के मुख्य मार्गों की मरम्मत को प्राथमिकता देने पर बल दिया था. सड़क सुधार कार्य प्रारंभ होने से नगरवासियों एवं व्यापारियों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है. नागरिकों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के त्वरित प्रयासों की सराहना की है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

350 किलो RDX,2 AK47, गोला-बारूद... फरीदाबाद में डॉक्टर के घर छापा, मिला आतंक का सामान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मारा था छापा

Delhi AQI: दम घोंटू हवा ने किया परेशान, आखिर हाईब्रीड मोड पर क्यों नहीं चल रहे स्कूल

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक के जाते ही घर में मचा घमासान, मालती चाहर सबसे भिड़ीं, प्रणित की नाक में किया दम

Petrol-Diesel Price: जयपुर से कोलकाता तक, आज ये है दोनों ईंधनों की कीमतें





