– अब तक 71 जरूरतमंद महिलायें “शक्ति दीदी” के रूप में संभाल चुकी हैं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी
ग्वालियर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 8 और जरूरतमंद महिलाएं “शक्ति दीदी” बनी हैं। इनमें से छह महिलाओं ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर व दो महिलाओं ने पेट्रोल पंप पर शुरू हुए आधुनिक कैफे वर्कर की जिम्मेदारी संभाली है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 71 जरूरतमंद महिलाओं काे विभिन्न पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी बनाया जा चुका है। बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी शहर के पांच पेट्रोल पंपों पर पहुँचे और महिलाओं का स्वागत सत्कार कर उन्हें शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में शक्ति दीदी के नाम से कलेक्टर ने नवाचार किया है। “शक्ति दीदी” नवाचार के तहत जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में पेट्रोल पंपों पर नौकरी दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
कलेक्टर रुचिका रुचिका चौहान ने बुधवार को एयर फोर्स स्टेशन महाराजपुरा के सामने स्थित कारगिल फिलिंग स्टेशन पर कुसुमा सिंह को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही यहाँ पर स्थापित किए गए कैफे में मानसी शर्मा व पूनम व्यास को कैफे वर्कर के रूप में शक्ति दीदी बनाया। कलेक्टर ने शक्ति दीदियों से चर्चा करते हुए कहा कि पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य करें। जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा। इस अवसर पर कारगिल शहीद सरमन सिंह सेंगर की वीर नारी सरोज कुमारी का भी पुष्पाहारों से सम्मान किया।
कलेक्टर ने इसके अलावा दीनदयालनगर के सामने स्थित आदित्य फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर लक्ष्मी जादौन व नेहा को “शक्ति दीदी” की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान एसडीएम नरेश कुमार गुप्ता, सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक व सहायक आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन मौजूद थे। इसी तरह वार्ड क्र.-65 में स्थित गंगा फिलिंग स्टेशन वीरपुर में एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव ने रानी झा को, शिंदे की छावनी स्थित मॉडर्न फ्यूल्स पर संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग ने बसंती को एवं मोतीझील ऑटो सर्विस पर एसडीएम प्रदीप शर्मा ने नफीसा बानो को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए कि शक्ति दीदियों का विशेष ध्यान रखें और उन्हें प्रावधानों के अनुसार मानदेय व सुविधायें प्रदान की जाएं। उन्होंने थाना प्रभारी को भी निर्देश दिए कि जिन पेट्रोल पंप पर शक्ति दीदी तैनात हैं उन पर लगातार गश्त करते रहें। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार पुलिस अधिकारी, पेट्रोल पंप संचालक एवं शक्ति दीदियों को शामिल कर एक वॉट्सएप ग्रुप में नई शक्ति दीदियों को जोड़ें।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे पेट्रोल पंप पर अपने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाते समय शक्ति दीदियों के प्रति सम्मान का भाव रखें। साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी करें। पेट्रोल पंप पर शक्ति दीदी सुविधाजनक तरीके से काम कर सकें, इसके लिये उनके कार्य का समय प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रखा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बीमा प्रीमियम पर टैक्स हटाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा- ये जनता की जीत है
उत्तराखंड: हरीश रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील
नीति आयोग ने शुरू किया जिला और ब्लॉक स्तर पर 'ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव', 12 जिलों में पायलट प्रोग्राम
स्वतंत्रता से सत्ता तक: सत्येंद्र नारायण सिन्हा का सियासी सफर बेमिसाल, राजनीति में बनाई खास पहचान
हीरो पुरुष एशिया कप 2025 : भारत ने सुपर 4 के पहले मुकाबले में कोरिया को 2-2 से बराबरी पर रोका