उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के माकडौन के समीप ग्राम नादेड़ में बुधवार को मुरम की खदान में नहाने गए दो बालक डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने यह घटना जब परिजनों को बताई तो हडक़ंप मच गया. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों के शव बाहर निकाल लिए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
माकड़ौन थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नांदेड में स्थित माता मंदिर में बुधवार को भंडारे का आयोजन था. यहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. मंदिर से कुछ ही दूरी पर मुरम की खदान में भरे पानी में नहाने के लिए कुछ बच्चे पहुंच गए. जहां पर गहरे पानी में जाने के कारण आशीष पिता दिलीप 11 साल और धमेन्द्र पिता लालजीराम 14 साल दोनों निवासी ग्राम बोल्डीया डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने जब यह देखा तो वह मंदिर में पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों बच्चों को निकाल लिया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Chanakya Neeti : अपने वैवाहिक जीवन में ना आने दें कड़वाहट और नाराजगी, इन चार बातों का रखें ध्यान
UPSC ESE 2026: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
आरएसएस की शताब्दी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी बधाई, संगठन के योगदान को सराहा
बिहार में सरकारी नौकरी के अवसर: लाइब्रेरियन और शिक्षकों की भर्ती
उद्धव ठाकरे की रैली सिर्फ रोने-धोने का कार्यक्रम: राम कदम