झांसी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मलेशिया में 11 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे सुल्तान ऑफ जोहोर कप में झांसी शहर के युवा हॉकी खिलाड़ी सौरभ आनंद कुशवाहा अपनी हॉकी का दम दिखाएंगे. उनके पिता भजन गायक हैं. वह इसे ईश्वर की कृपा बताते हैं. उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.
Indian जूनियर पुरुष हॉकी टीम में फॉरवर्ड की भूमिका में सौरभ खेलते हुए दिखेंगे. सौरभ इससे पहले जूनियर एशिया कप की स्वर्ण पदक जीतने वाली जूनियर Indian टीम में रहे हैं. सौरभ ने कुछ दिन पूर्व झांसी प्रवास के दौरान खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव से बात करते हुए बताया था कि टीम की तैयारी हमारी टीम के कोच हॉकी लीजेंड श्रीजेश के मार्गदर्शन में बेहतर रही है और भारत में आयोजित होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी को लेकर हमारे लिए जोहार कप में मजबूत टीमों के खिलाफ प्रदर्शन बेहद अहम रहेगा. कैंप में सभी ने बहुत मेहनत और लगन के साथ प्रैक्टिस की है.
सौरभ ने बताया कि टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में हमने कांस्य पदक जीता था और इस साल उस प्रदर्शन को और बेहतर कर पदक का रंग बदलने का प्रयास रहेगा. Indian टीम मंगलवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे से मलेशिया के लिए रवाना हुई. टीम 11 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 12 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से, 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से और 17 अक्टूबर को मेजबान मलेशिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने राउंड-रॉबिन स्टेज को समाप्त करेगी. अंक तालिका की शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 18 अक्टूबर को खेला जाएगा.
दो बेटे हॉकी के खिलाड़ी
झांसी महानगर के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले सौरभ के पिता केशवानन्द कुशवाहा ने बताया कि वह कभी पान का खोखा लगाते थे. बाद में भगवान के कीर्तन गाने लगे. अन्य बच्चों को खेलता देख उनका मन भी होता था कि उनके बच्चे हॉकी खेलें. आज उनके दो बेटे अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं. 2016 में शिवम आनंद व सौरभ आंनद दोनों ने देश के लिए खेला है. उन पर ईश्वर की कृपा है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
बलरामपुर : स्व-सहायता समूह से जुड़कर सुनीता ने लिखी आत्मनिर्भरता की कहानी
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं` बहू सामने आई सारी बातें
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है` कैश अपना ले ये टिप्स
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने