– निचले इलाकों में बसे गाँवों को किया सतर्क
ग्वालियर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिघरा जलाशय के तीन गेट रविवार की देर शाम खोले गए। गेट खोलने से पहले ही तिघरा की डाउन स्ट्रीम में बसे गाँवों को सतर्क कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लगातार निचले इलाके में बसे गाँवों पर नज़र रख रहीं हैं। कलेक्टर ने एहितयात बतौर एसडीआरएफ टीम को भी सतर्क कर दिया है। उन्होंने तिघरा जलाशय पर पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।
जल संसाधन विभाग अधीक्षण यंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार की देर शाम तिघरा बांध के तीन गेट खोलकर लगभग चार हज़ार क्यूसिक पानी निकाला गया है। गेट खोलते समय अधीक्षण यंत्री चतुर्वेदी व कार्यपालन यंत्री पंकज सेंगर सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये हैं प्रभाव क्षेत्र वाले गाँव
ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना । मुरैना जिले के ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा व ग्राम बामोर भी तिघरा के डाउन स्ट्रीम में शामिल हैं।
ज्ञात हो कि सिंधिया राज्यकाल में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के तकनीकी मार्गदर्शन में 100 साल से भी पहले तिघरा जलाशय का निर्माण कराया गया था। तभी से यह जलाशय ग्वालियर शहर की प्यास बुझा रहा है। इसीलिए तिघरा जलाशय को ग्वालियर की लाइफ लाइन कहा जाता है । तिघरा जलाशय साँक नदी पर स्थित एक मीठे पानी का जलाशय है, जो ग्वालियर से 23 किमी दूर स्थित है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष: 'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' की तुलना
जैनिक सिन्नर ने जीता विंबलडन 2025, पहले इटालियन चैंपियन बने
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपाˈ
नौसेना के नए युद्धपोत, आईएनएस 'अर्णाला' में क्या है ख़ास?
कोर्ट के आदेश के बाद बालाघाट वन विभाग के दो कार्यालय सील, 10 साल पुराना मामला बना वजह