कुलपति व छात्र कल्याण निदेशक ने दी शुभकामनाएंहिसार, 2 मई . यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) का 40 सदस्यीय दल अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय खेल एवं खेलकूद मीट 2024-25 में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए रवाना हुआ. यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है, जहां देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. लुवास के इस दल में आठ लड़की और 32 लड़के शामिल हैं.विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेश जिंदल के मार्गदर्शन एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग के नेतृत्व में यह दल शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ. टीम के साथ दो अनुभवी अधिकारी, डॉ. यशवंत सिंह और डॉ. वंदना चौधरी भी गए हैं, जो खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया. कुलपति प्रो. डॉ. नरेश जिंदल ने टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा विश्वास जताया कि हमारे खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल भावना से इस प्रतिष्ठित मंच पर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे. यह सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह हमारे छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने और अन्य विश्वविद्यालयों के साथियों से सीखने का एक शानदार अवसर है. छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह मंच आप सभी के लिए अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और नए दोस्त बनाने का एक उत्कृष्ट अवसर है. खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को भी सिखाते हैं. आप सभी विश्वविद्यालय के दूत हैं और उम्मीद है कि आप खेल के मैदान पर और बाहर भी उत्कृष्ट व्यवहार का प्रदर्शन करेंगे. छात्र कल्याण (खेल) के सह-निदेशक डॉ. देवेंद्र बिधान ने भी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.लुवास की यह टीम कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और अन्य विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेगी. विश्वविद्यालय समुदाय ने उम्मीद जताई है कि उनके खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और पदक जीतकर लौटेंगे. यह भागीदारी निश्चित रूप से लुवास के छात्रों के बीच खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी.
/ राजेश्वर
You may also like
यात्रियों की वो एक मांग, जो कभी नहीं मानतीं एयर होस्टेस! गलती से भी बोल दिया तो तुरंत कर देंगी मना 〥
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। 〥
Your Horoscope for May 3, 2025: What the Stars Say Today
हाशिम बाबा की हसीना निकली लेडी डॉन.. 1 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार, लॉरेंस से निकला कनेक्शन 〥
पगड़ी उछलने पर भड़के राकेश टिकैत, नरेश टिकैत! बुलाई महापंचायत-हुआ ये बडा फैसला….