मीरजापुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने गुरुवार को चुनार रेलवे स्टेशन पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। करीब सवा घंटे तक स्टेशन परिसर में मौजूद रहकर उन्होंने प्लेटफार्म सहित विभिन्न हिस्सों में चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एडीईएन राकेश सिंह को गुणवत्ता मानकों के अनुसार कार्य कराने और दिसंबर तक सभी परियोजनाओं को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।
यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर शौचालय निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्य शुरू करने को कहा। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित आरपीएफ मालखाना को अन्यत्र स्थानांतरित कर मौजूदा ढांचे को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने एफओबी से वाहन स्टैंड तक सीधा मार्ग बनवाने, हनुमान मंदिर की चारदीवारी कराने और रनिंग रूम के पास स्थित लाबी में अधूरी वायरिंग शीघ्र पूरी करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान सीनियर डीओएम आकांक्षु गोविल, सीनियर डीईएन अरुण कुमार, सीनियर डीसीएम-2 अतुल यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जानें कौन हैं दानिश मालेवार? जिन्होंने विदर्भ के लिए दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही जड़ दिया दोहरा शतक
चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मूसलाधार बारिश से बाधित, मशीन ऑपरेटर घायल
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया`
ट्रंप के टैरिफ़ की काट का पीएम मोदी ने दिया 'मंत्र', पर राह में हैं ये 5 बड़े रोड़े
नोटबंदी के 'मास्टरमाइंड' RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को IMF में मिली बड़ी जिम्मेदारी