रांची, 19 मई . भारत पाकिस्तान तनाव के समय तुर्किये और अजरबैजान की ओर से खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करने का विरोध जताते हुए सोमवार को चेंबर भवन में उपस्थित ट्रैवल एंड टूर इंडस्ट्री से संबंधित ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने दोनों देशों से व्यापार और ट्रैवल का पूरी तरह बॉयकॉट करने का निर्णय लिया.
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के टूरिज्म और सीविल एवीयेशन उप समिति की आयोजित संयुक्त बैठक में ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि हम उन दोनों देश के लिए कोई भी पैकेजेस और एयरलाइंस टिकट बुक नहीं करेंगे. साथ ही टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि यात्रियों को भी उन देशों से यात्रा करने से परहेज कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
मौके पर टूरिज्म उप समिति चेयरमेन शैलेष अग्रवाल ने कहा कि व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता.
हमारे देश में हैं कई रमणीय स्थल
उन्होंने कहा कि जो देश भारत के खिलाफ काम करते हों, हम उनके साथ किसी तरह का व्यापारिक संबंध नहीं रखेंगे. सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन श्रवण राजगढिया ने कहा कि हमारे देश में ही ऐसे कई रमणीय स्थल हैं जहां छुट्टियों में घूमा जा सकता है. राज्यवासी उन देशों में न जाकर, अपने देश में ही घूमें.
वहीं चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने राज्य के उद्यमियों से इन दोनों देशों से इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बॉयकॉट करने की भी अपील की.
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भीषण भूकंप से तबाही के दौरान जिस समय हजारों की संख्या में तुर्किए के नागरिक मारे गए थे, उस समय सबसे पहले भारत ने तुर्की को राहत सामग्री, डॉ, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल इक्विपमेंट पहुंचाई थी. लेकिन जब मौका आया तो तुर्किए भारत की सद्भावना का लाभ उठाकर युद्ध के समय आतंकवाद का समर्थन किया. उनका यह रुख भारत की सम्प्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात है. एक देशभक्त होने के नाते हम सभी व्यापारियों का फर्ज बनता है कि हम तुर्किए और अजरबैजान से जुड़ी कारोबारी संस्थाओं से कारोबार नहीं करें. हम भारतीय नागरिकों और व्यापारियों से इन दोनों देशों की यात्रा का बहिष्कार करने की अपील करते हैं.
चेंबर देगा अभियान को गति
चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि चेंबर अपने सभी टूर ऑपरेटर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के समन्वय से इस अभियान को गति देगा. हमारे इन प्रयासों से इन देशों की अर्थव्यवस्था विशेषकर उनके टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर प्रभवित होगी.
बैठक में महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि वे इन देशों के उत्पादों का प्रचार नहीं करें और न ही इनका स्टॉक रखें. इससे उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाई जा सकती है.
बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, आस्था किरण, सदस्य संजीव पोद्दार सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत
Mission: Impossible के प्रशंसकों के लिए 7 बेहतरीन देसी फिल्में
चाय में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा: जानें कैसे बचें
शहतूत के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे
जीवन में संतान की प्राप्ति व उन्नति के लिए रखें व्रत, जानें पूजन विधि और महत्व