सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 14 गाड़ियां बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सोमनाथ मुखर्जी, पप्पू झा, नितिन प्रधान और राज है। इसमें कोलकाता निवासी सोमनाथ मुखर्जी मास्टरमाइंड है। प्रधान नगर थाना प्रभारी बीडी सरकार ने रविवार को पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
बीडी सरकार ने बताया कि गत चार तारीख को एक गाड़ी चोरी का मामला थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान सोमनाथ मुखर्जी को सिलीगुड़ी के समर नगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ट्रैवल एजेंसियों से किराये पर गाड़ी लेकर अथराइजेशन लेटर की मदद से किसी गाड़ी को बिक्री और मोटी रकम लेकर गिरवी रख देता था। उसने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से किराए पर लेता था। उसके बाद वह अपने साथी पप्पू, नीतिन और राज की मदद से गाड़ियों को बेचता या गिरवी रखता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बयान के आधार पर लगातार छापेमारी कर कुल 14 महंगी गाड़ियां बरामद किया गया।
पता चला है कि यह गिरोह अब तक 80 से ज्यादा गाड़ियां दूसरे राज्य और नेपाल में बेच चुका है। गिरफ्तार आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
जियो ब्लैकरॉक की धमाकेदार एंट्री, पहले NFO में ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपये
DPL Auction 2025: सहवाग के बड़े बेटे पर हुई लाखों की बारिश, तो DPL ऑक्शन में टूटा छोटे बेटे का दिल
कहीं आपके पास भी तो नहीं है 180 रुपये का ये स्मॉलकैप स्टॉक, 5 दिनों में ही 25% गिरी कीमत, बड़े निवेशकों ने बेचे कंपनी के शेयर
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप
भारत की रहस्यमयी झीलें: रंग बदलने वाली प्राकृतिक चमत्कार