भोर में हुआ हादसा, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
मीरजापुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप्र के मीरजापुर स्थित कोतवाली देहात क्षेत्र के भिस्कुरी अटारी हाईवे पर मंगलवार की भोर लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार करीब 16 कांवड़ियों में से 9 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य बनी रही। पुलिस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जब आंखें नम होंˈ सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
शराबी को काटना किंगˈ कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया