योंगइन (दक्षिण कोरिया), 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेजबान दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ईस्ट एशियन कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग, चीन को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
मैच के 27वें मिनट में कांग सांग-यून ने सियो मिन-वू के पास पर अपने डिफेंडर को छकाते हुए शानदार फिनिश के साथ पहला गोल किया। हाफ टाइम के बाद दक्षिण कोरिया ने दो बार लंबी दूरी से गोल करने की कोशिश की लेकिन दोनों बार निशाना चूक गया। हालांकि 67वें मिनट में ली हो-जे ने दमदार हेडर के जरिए टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।
पूरा मैच दक्षिण कोरिया के दबदबे में रहा। टीम ने कुल 78 प्रतिशत गेंद पर कब्जा बनाए रखा और 20 शॉट लिए, जिनमें से 6 सीधे गोल पोस्ट की दिशा में थे।
ईस्ट एशियन कप चार टीमों की एक मिनी लीग है, जिसमें हर टीम अन्य तीन टीमों से एक-एक बार मुकाबला करती है। अंक तालिका का निर्धारण अंकों, फिर आमने-सामने के परिणाम, गोल अंतर और किए गए गोलों के आधार पर होता है।
दक्षिण कोरिया ने अपने पहले मुकाबले में चीन को 3-0 से हराया था। दो जीत के साथ कोरियाई टीम के अब छह अंक हो गए हैं। अगला मुकाबला 15 जुलाई को जापान के खिलाफ होगा, जबकि हांगकांग का सामना चीन से होगा।
यह टूर्नामेंट 7 से 16 जुलाई के बीच दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी प्रांत के सुवोन और योंगइन शहरों में आयोजित किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम, पुलिस ने बनाए 5 कंट्रोल रूम और 10,000 'कांवड़ मित्र'
'पिछले इंग्लैंड दौरे पर मिली सीख से लिया सबक', बुमराह ने बताया लॉर्ड्स में कैसे मिले पांच विकेट
T-20 World Cup: इटली ने चौंकाया विश्व क्रिकेट को, टी20 विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई
Preparations To Give 100 Units Of Free Electricity In Bihar : बिहार में 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी में नीतीश सरकार, प्रस्ताव तैयार, जल्द मिल सकती कैबिनेट की मंजूरी
जागेश्वर धाम के स्वरुप से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी बर्दाश्त