औरैया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अयाना थाना के गांव महेवा में प्रेमी के घर रह रही किशोरी की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। प्रेमी व उसके परिजन की ओर से गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने टीम के साथ जैनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर महेवा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अजीतमल कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने अयाना थाना में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बटपुरा महेवा निवासी अमित व गौरव उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला कर ले गए थे। बेटी के मिलने के बाद आरोपी 21 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे बेटी को दोबारा बहला कर ले गए। उसकी बेटी अमित कुमार, गौरव, उसके परिवार के चरन सिंह, मुलायम सिंह, नीलू देवी, श्रीकृष्ण के कब्जे में रही। बेटी ने कई बार फोन कर बताया कि आरोपी उसको बंधक बनाए हैं और मारपीट करते हैं। 20 जुलाई को उसे गांव के लोगों ने बेटी की हत्या किए जाने व अंतिम संस्कार करने की जानकारी दी। इस पर वह पुलिस लेकर महेवा पहुंची। पुलिस ने चिता से अधजला शव उठा कर अंतिम संस्कार किया था।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
बार्सिलोना ने मार्कस रैशफोर्ड के साथ लोन डील के तहत किया करार
दुकानें जहां हैं, वहीं रहेंगी...दिल्ली के बाजारों को शिफ्ट करने की योजना नहींः CM
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगाˏ
Jharkhand News : प्रेमिका के घर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कुशीनगर में धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड महिला सहित 4 गिरफ्तार, गैंग का नेटवर्क मुंबई तक