प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम लोहदी गांव के बीडीसी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना के लोहदी गांव निवासी दीपक पांडेय 40 वर्ष पुत्र राजेन्द्र प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य थे। बुधवार की शाम पुलिस को सूचना दी गई कि वह घर के अन्दर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले बीडीसी के खिलाफ करछना थाने में कोई तहरीर दी गई थी, जिसके संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था, जहां से वापस लौटने के बाद यह वारदात हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
बिहार : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने लाभार्थी रुकमणी देवी की बदली किस्मत
बेटी से कई वर्षों तक दुष्कर्म के दोषी पिता को आजीवन कारावास
महाराष्ट्र 'एक ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री फडणवीस
बेल्ट एण्ड रोड बॉक्सिंग टूर्नामेन्ट में मप्र के भव्य चौधरी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
डीपीएल 2025: पुरानी दिल्ली-6 ने वंश बेदी को बनाया कप्तान, टीम को खिताब जीतने की उम्मीद