-700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय अतिथि होंगे सम्मिलित, मप्र को सम्मान पूर्वक सौंपा गया आधिकारिक ध्वज
– मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने जापान में 20वें सम्मेलन में किया भारत का प्रतिनिधित्व
भोपाल, 24 मई . वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ द्वारा 21वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन 2028 में भोपाल में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में दुनियाभर के 700 से अधिक अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. भारत में यह आयोजन पहली बार होगा. अपनी झीलों और उद्यानों की सुरम्य पृष्ठभूमि के साथ भोपाल थीमैटिक गार्डन, तकनीकी सत्रों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और राज्य भर में पर्यटन अनुभवों के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगा. जापान के फुकुयामा शहर में आयोजित हुए 20वें वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन में शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा हुई, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) ने किया.
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मप्र पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने किया. समारोह में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ के नए अध्यक्ष सुशील प्रकाश बनाए गए. वे पहले भारतीय हैं, जो डब्ल्यूएफआरएस के अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. इस अवसर पर जापान के फुकुओका शहर में इंडियन कौंसल जनरल रामकुमार के साथ एमपीटीबी के डिप्टी डायरेक्टर विवेक जूड, ट्रेवल इंडिया टूर्स के महेंद्र प्रताप सिंह और मध्य प्रदेश रोज़ सोसायटी के 14 सदस्य उपस्थित थे.
कंवेन्शन के समापन समारोह में प्रमुख सचिव शुक्ला को डब्ल्यूएफआरसी द्वारा आतिथ्य का अधिकार प्रदान करते हुए सम्मान पूर्वक ध्वज सौंपा गया. समारोह में ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यूरोप, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देशों के 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रोज़ सोसायटी के मुख्य संरक्षक हैं.
21वें वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन के आतिथ्य का अवसर प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का विषय: प्रमुख सचिव
प्रमुख सचिव शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “अतुलनीय और अद्भुत मध्य प्रदेश” में 21वें वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन के आतिथ्य का अवसर प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का विषय है. मध्य प्रदेश अपनी सांस्कृतिक विरासत, धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व में पहचाना जाता है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के सभी गुलाब प्रेमियों और आगंतुकों का हृदय प्रदेश में हृदय से स्वागत करते हैं.
दुनिया ने देखे “अतुलनीय मध्यप्रदेश” के रंग
जापान में हुए वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन में दुनिया ने अतुलनीय मध्य प्रदेश के अनोखे रंग देखे. व्याख्यानों और कार्यशालाओं में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ओर से प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. इसके माध्यम से मध्य प्रदेश की संस्कृति विरासत, धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य आदि के बारे में आगंतुकों को जानकारी प्रदान की गई. मध्य प्रदेश की भागीदारी ने केवल इसकी वैश्विक पर्यटन +आकांक्षाओं को मज़बूती दी, बल्कि 2028 में होने वाले 21वें वर्ल्ड रोज़ कन्वेंशन के माध्यम से राज्य की जैव विविधता, सांस्कृतिक समृद्धि और सतत पर्यटन की दृष्टि को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया.
क्या है वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज़ सोसायटीज़ द्वारा हर तीन साल में दुनिया के अलग–अलग देशों में वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन का आयोजन किया जाता है. इस कंवेन्शन में दुनिया भर के गुलाब प्रेमी, विशेषज्ञ और आगंतुक एक शहर में जुटते हैं. 20वां वर्ल्ड रोज़ कंवेन्शन जापान के फुकुयामा शहर में 18 से 24 मई 2025 में आयोजित किया गया. इसके आतिथ्य का अवसर जापान रोज़ सोसायटी को प्राप्त हुआ. गुलाब की खेती, गमले में रोपण तकनीक, मिट्टी विज्ञान और बागवानी नवाचार पर केंद्रित प्रदर्शनियां, विशेषज्ञों के व्याख्यान और कार्यशालाओं का आयोजन हुआ. इसी क्रम में तीन वर्ष बाद 2028 में भोपाल, मध्य प्रदेश में इसका आयोजन होगा.
———–
तोमर
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए