Next Story
Newszop

आगरा: भीषण सड़क दुर्घटना में पिता व मासूम पुत्र की मौत, पत्नी व पुत्री गंभीर

Send Push

आगरा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को आगरा ग्वालियर हाईवे पर थाना सैया क्षेत्र अंतर्गत तेहरा चौकी के पास शिवम ढाबे के सामने किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों में से पिता सहित दो वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वाहन चालक टक्कर मारकर वाहन के साथ फरार हो गया।

आगरा के ताजगंज क्षेत्र के टीडीआई सिटी निवासी राजेंद्र सिंह (40) पत्नी नीतू (35) पुत्री नेहा (14)व पुत्र आलोक (2) के साथ मोटरसाइकिल से राजस्थान में धौलपुर स्थित बाबू महाराज के दर्शन करने गए थे। मंगलवार को तड़के वह दर्शन करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे, आगरा ग्वालियर हाईवे पर सैया क्षेत्र में शिवम ढाबे के सामने किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे राजेंद्र और उनके दो वर्षीय पुत्र आलोक के मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी नीतू और पुत्री नेहा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और नेहा व नीतू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना की जानकारी होने पर राजेंद्र सिंह के परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay

Loving Newspoint? Download the app now