बागपत, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरेलू विवाद में सुलह कराने ससुराल आए युवक की साले ने पत्नी,बहन व एक अन्य के साथ मिलकर देर रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को मृतक की पत्नी की तहरीर पर में मुख्य आरोपित व उसकी पत्नी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
खेकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अहैड़ा निवासी विकास की एसपी आफिस के पास पुलिस की वर्दी बेचने की दुकान है। कुछ समय पहले विकास ने गांव नंगलाबढ़ी की दूसरी जाति की युवती आरती से प्रेम विवाह किया था। इसी को लेकर विकास के साले आकाश का अपनी मां से विवाद चल रहा है। सोमवार को विकास पत्नी आरती के साथ सुलह कराने ससुराल पहुंचा था। देर रात में विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरु हो गई। आरोप है कि आकाश ने विकास की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इस वारदात में उसकी पत्नी, बहन व एक अन्य ने उसका साथ दिया।
मृतक विकास की पत्नी आरती ने मंगलवार को अपने भाई आकाश, भाभी निधि, बहन अंकिता व पड़ोसी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ रोहन चौरसिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू विवाद में विकास की उसके साले ने तीन अन्य के साथ हत्या की है। मुख्य आरोपित आकाश, उसकी पत्नी निधि, बहन यानी विकास की साली अंकिता व पड़ोसी विजय को हिरासत में लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर सीरीज़ की अपने नाम
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
विक्की जैन की बातों से ज्यादा मनोज बाजपेयी के इस रिएक्शन पर अटकी नजर, एक ने कहा-सोच रहे होंगे कि बुरे दिन आ गए
IPL में 27 करोड़ मिले, अब ऋषभ पंत को इस लीग में मिल रही 'चवन्नी' जितनी सैलरी, दिग्वेश राठी ज्यादा कमा रहे