Next Story
Newszop

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में अटाला मस्जिद पर शिराजे हिंद की आवाम द्वारा आतंकवादी संगठनों के खिलाफ प्रदर्शन

Send Push

image

जौनपुर ,25 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी संगठनों के हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए और पूरी दुनिया में फैले आतंकवाद के खिलाफ शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुश्लिम संगठन के लोगों ने अटाला मस्जिद पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.

इसके साथ ही भारत सरकार से दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकवादी हमले में मृत आत्माओं की शांति के लिए अल्लाह से दुआ की साथ ही कहा कि किसी भी कार्यवाही में हम भारत सरकार के साथ हैं. पूरी दुनिया में जितने भी दहशतगर्द हैं उनके खिलाफ सरकार शक्त कार्यवाही करें. हम सभी सरकार के साथ हैं. लोगों ने भारत सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाए. प्रदर्शनकारी निसार अहमद का कहना है कि सरकार इनके खिलाफ कोई शक्त कदम उठाए हम सभी लोग आवाम के साथ है. दहशदगर्दों की कमर तोड़ दे जिससे ये दुबारा आवाज न उठा सके.

/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now