Next Story
Newszop

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम, वैन नीकेर्क बाहर

Send Push

नई दिल्ली, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को महिला वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने बुधवार को 15 सदस्यीय मजबूत टीम का ऐलान किया। वैन नीकेर्क ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी की थी और तैयारी कैंप के लिए 20 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल थीं, लेकिन आखिरकार अंतिम चयन से बाहर हो गईं।

टीम की कमान लॉरा लौरा वोल्वार्ड्ट संभालेंगी। उनके साथ क्लोई ट्रायन, मरिजाने कप्प, सुने लूस और आयाबोंगा खाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साइनलो जाफ्टा और कराबो मेसो निभाएंगी। खास बात यह है कि कराबो मेसो पहली बार सीनियर वर्ल्ड कप खेलेंगी।

युवा ऑलराउंडर मियाने स्मिट को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया है। वे पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी इसी भूमिका में थीं। टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और वहां तीन वनडे खेलेगी। इसके बाद टीम 3 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके अलावा वे न्यूजीलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेंगी।

हेड कोच मांडला मशिंबयी ने कहा, “जब से मैंने इस टीम के साथ काम करना शुरू किया, हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप के लिए मजबूत तैयारी करना रहा है। हमें भरोसा है कि यह टीम दक्षिण अफ्रीका को गर्व महसूस कराएगी। अब बस जरूरत है इस विश्वास को हर कदम पर बनाए रखने की।”

दक्षिण अफ्रीका की टीम

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), आयाबोंगा खाका, क्लोई ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, मरिजाने कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, साइनलो जाफ्टा, नोंकुलुलेको मलाबा, एनेरी डेरक्सन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, कराबो मेसो, तूमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now