गुवाहाटी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे ) माल अनलोडिंग कार्यों में लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है। जुलाई 2025 महीने में मालगाड़ियों के कुल 1081 रेक अनलोडिंग किए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2.37 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि इस माल परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्वोत्तर राज्यों की आवश्यकताओं को पूरा करता है। चालू वर्ष के जुलाई माह में असम में कुल 590 रेक अनलोड किए गए, जिनमें से 267 रेक द्वारा आवश्यक सामग्रियों का परिवहन किया गया। इसी अवधि के दौरान त्रिपुरा में 89 रेक, नगालैंड में 15 रेक, अरुणाचल प्रदेश में 09 रेक, मणिपुर में 14 रेक तथा मेघालय और मिजोरम में 03-03 रेक अनलोड किए गए। इसके अतिरिक्त, पूसीरे के क्षेत्राधिकार में चालू वर्ष के जुलाई माह के दौरान पश्चिम बंगाल में 212 रेक और बिहार में 146 रेक भी अनलोड किए गए।
उन्होंने बताया कि आवश्यक एवं अन्य वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति क्षेत्र में दैनिक जीवन को बनाए रखने और पूरे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पूसीरे के प्रमुख खंडों में दोहरीकरण परियोजनाओं की त्वरित पूर्णता ने माल की आवक और जावक दोनों परिवहन को काफी हद तक सुदृढ़ किया है, जिससे वस्तुओं का तेजी से और अधिक कुशलता से परिवहन संभव हो सका है। इस बुनियादी ढांचे के उन्नयन ने जोन में माल अनलोडिंग में हो रही लगातार वृद्धि में सीधा योगदान दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Carrier Horoscope : गजकेसरी योग में बजरंगबली की कृपा से मिलेगा प्रमोशन और धन लाभ, जाने किसे आर्थिक मामलो में रहना होगा सावधान
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15ˈ खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनीˈ कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति,ˈ पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरेˈ में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा