Next Story
Newszop

गौरी कुंड में डूबने से उत्तरप्रदेश के दो युवकों की मौत

Send Push

राजसमंद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की बाघाना ग्राम पंचायत स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गौरी कुंड में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घूमने आए उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी दो युवकों की कुंड में डूबने से मौत हो गई। दिवेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाल देवगढ़ अस्पताल भिजवाया।

थाना प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश पुत्र सूरज पाल और दीपेंद्र कुमार पुत्र महेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। दोनों दोस्त उदयपुर में नौकरी करते थे और अवकाश के चलते कार से राजसमंद जिले के गौरी कुंड घूमने आए थे। मंदिर के दर्शन के बाद वे नीचे कुंड तक पहुंचे और स्नान करने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए। तैरना नहीं आने के कारण वे डूब गए और बाहर नहीं निकल सके। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने सरपंच प्रशासक व ग्रामीणों—देवीलाल, कैलाश सिंह, पन्ना सिंह, राम सिंह, प्रकाश और भीम सिंह आदि की मदद से शव बाहर निकाले। दोनों शवों को देवगढ़ अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Loving Newspoint? Download the app now