भोपाल, 09 मई . जापान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025 में शुक्रवार को मध्य राज्य खेल अकादमी के कयाकिंग केनोइंग खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रिंस के खेल प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें इस गौरवान्वित उपलब्धि की बधाई दी है.
दरअसल, जापान स्थित कीबा लेक कोमस्तु इशिकावा में एशिया पेसिफिक स्प्रिंट कप 2025 का आयोजन 9 से 11 मई तक किया जा रहा है. शुक्रवार को इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें मप्र क्याकिंग केनोइंग अकादमी के खिलाड़ी प्रिंस गोस्वामी ने सी-1 की 1000 मीटर पुरुष स्पर्धा में 04:30.198 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया. प्रतियोगिता में इस स्पर्धा में जापान के कोटारो सवाटा ने 04:32.378 का समय लेकर रजत और कांस्य पदक जापान के ही खिलाड़ी फुमिया अंडो ने 04:33.818 का समय लेकर हासिल किया.
तोमर
You may also like
'भारत का शुक्रिया, नहीं भूल पाऊंगी ऑपरेशन सिंदूर, 23 साल बाद मिला पर्ल को इंसाफ'- अमेरिकी पत्रकार आसरा का दर्द आंसुओं में छलका
युद्ध विराम पर कैसे बनी सहमति, पाकिस्तान के DGMO ने की फोन पर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई से बात फिर...
एनएच 327-ई पर दो बाइक की भीषण टक्कर में एक की मौत, दूसरा घायल
कांग्रेस ने सेना के समर्थन में जिला मुख्यालय में निकाली तिरंगा यात्रा
राष्ट्रीय खाद्य तेल-तेलहन वर्ष 2024-25 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम