हाथरस, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिकंद्राराऊ क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अलीगढ़ के क्वार्सी कोतवाली क्षेत्र के होली चौक निवासी सूरजमुखी पत्नी राम सिंह के रूप में हुई है।
सूरजमुखी अपने मायके, सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचोरा जा रही थीं। इसी दौरान जब वह सड़क पर पैदल चल रही थीं, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार, सूरजमुखी पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनकी जबान भी बंद हो गई थी। वह अपने पीछे पति राम सिंह समेत पूरा परिवार छोड़ गई हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले वीकेंड में कमाए 35.25 करोड़
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी