अगली ख़बर
Newszop

दस मंजिला अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में फंसे छह लाेग

Send Push

जयपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . भट्टा बस्ती थाना इलाके में कांवटिया सर्किल के समीप अमानीशाह रो परएसएनजी अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम अचानक से भीषण आग गई. जिसके बाद अफरा-तफरा का माहौल बन गया. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 7वीं मंजिल पर फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.

फायर स्टेशन बनीपार्क के एलएफएम अब्दुल अजीम ने बताया कि भट्टा बस्ती इलाके में कांवटिया सर्किल के समीप अमानीशाह रोड पर शाम साढे 7 बजे , 10 मंजिले एसएनजी अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. इस दौरान 7वीं मंजिल पर रहने वाले 6 स्थानीय लोग आग की लपटों में फंस गए. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 7वीं मंजिल पर रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. दमकल विभाग की टीम ने करीब आधा दर्जन दमकलों की सहायता से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अपार्टमेंट में रखा लाखों रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

—————

(Udaipur Kiran)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें