मुरादाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित हरथला में एक शराब की दुकान से 10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य दो आरोपितों की तलाश जा रही है।
थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र की हरथला निवासी राजीव वर्मा ने चार दिन पूर्व दर्ज कराए केस में बताया था कि उनकी सोने चांदी के जेवर की दुकान है। 10 जुलाई की रात वह अपने दोस्त थाना क्षेत्र के हड्डी मिल हरथला निवासी दानिश, प्रतीक विहार निवासी अनुज ऊर्फ पप्पू और थाना कुंदरकी क्षेत्र निवासी शकील के साथ बैठा हुआ था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो दुकान में से 10 किलो चांदी गायब थी। राजीव वर्मा ने बताया था कि उन्होंने आरोपित रवि गर्ग और उसके साथियों से चांदी के जेवरात वापस लौटने को कहा तो वह धमकी देने लगे।
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि राजीव वर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपित रवि गर्ग, दानिश, अनुज ऊर्फ पप्पू और शकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज मामले में दानिश और अनुज ऊर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इनके पास से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट में हड़कंप, बोर्ड ने लॉयड, रिचर्ड्स और लारा को बुलाया
केंद्रीय गृह मंत्री का जयपुर दौरा सहकारिता से जुड़ा, संगठन का कोई कार्यक्रम नहीं होगा : मदन राठौड़
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
नेटफ्लिक्स पर 'Building the Band': लियाम पेन की अंतिम परियोजना में भावनात्मक क्षण
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी