अलवर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू और हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा की सरकार अब मंदिर तोड़ने की कवायद कर रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल मंदिर तोड़ने का मामला नहीं बल्कि लोगों की आस्था पर सीधा हमला है।
जूली ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कोई नया निर्माण नहीं है बल्कि ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर को ठीक करने का काम किया जा रहा था। जूली अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की उमरैण पंचायत समिति के देव डूंगरी पर निर्माणाधीन मंदिर परिसर को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के अगले दिन याने शुक्रवार काे ग्रामीणों से मिलने यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दोहरा चेहरा अब जनता के सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं के इशारों पर भगवान देवनारायण और राम भक्त श्री हनुमान मंदिर पर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही अमानवीय है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की कार्यप्रणाली न्याय संगत नहीं है दोषी अधिकारी कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए और सरकार अपने खर्चे पर मंदिर में दोबारा निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि आमजन की आस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जूली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार केवल मंदिर-मस्जिद के मुद्दे उठाकर विवाद फैलाती है लेकिन वास्तविक विकास कार्य नहीं करती। उन्होंने आरोप लगाया कि खाटू श्याम मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मंदिरों को तोड़कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '