– दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर की जा रही है मावा परिवहन की सतत निगरानी
ग्वालियर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ग्वालियर जिले में दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर दूसरे जिलों से परिवहन के जरिए आने वाले मावा एवं अन्य खाद्य पदार्थों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मावा लेकर आ रहे वाहनों की लगातार जाँच करने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को एक ऑटो रिक्शा में रखकर ले जाई जा रहीं मावा की 14 डलियाँ पकड़ी हैं. इन डलियों में लगभग एक लाख 40 हजार रुपये मूल्य का 558 किलोग्राम मावा भरा हुआ था.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के शर्मा ने बताया कि इन डलियों से मावा के नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिये भेजे गए हैं. नमूने अमानक पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने बताया कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता व निरुपमा शर्मा की टीम ने इंदरगंज चौराहे पर चारों ओर से ढके हुए एक ऑटो को संदेह के आधार पर जांच के लिये रुकवाया. इस ऑटो में मावा की 14 डलिया रखी हुई थीं. ऑटो चालक रवि कुशवाह ने बताया कि वह गंगा मालनपुर निवासी है और भिण्ड जिले की मौ तहसील से हुरावली होकर इस मावा को ग्वालियर के मोर बाजार में खपाने के लिये ले जा रहा था. मावा का मालिक रवि यादव उर्फ कुरू यादव निवासी मौ जिला भिण्ड बताया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक` को भी नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज छन्नूलाल मिश्र का निधन
कीर्ति सुरेश: 'कल्कि 2898AD' में दीपिका की जगह लेने वाली नई अभिनेत्री
ये वो दवाई है जिसे दिन में` सिर्फ़ 4 चम्मच लेने से ही कैंसर होगा खत्म.. जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें ताकि किसी की जिन्दगी बच सके
बिहार में 6,000 'विदेशियों' का फाइनल वोटर लिस्ट में नाम कटा, पुरुषों के मुकाबले ज्यादा हटे महिलाओं के नाम