Next Story
Newszop

पिता पुत्र सहित नौ अज्ञात के खिलाफ का मुकदमा दर्ज

Send Push

हमीरपुर,11 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सिमनौड़ी में मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को पिता पुत्र सहित नौ अज्ञात को नामजद किया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं।

सिमनौड़ी गांव निवासी चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव निवासी रामकिशुन यादव उसके पुत्र वीरू ने आठ नौ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके नलकूप पर हमला बोला था आरोपी भाई धर्मेंद्र को तलाश रहे थे। उसने भागकर जान बचाई थी। बाद में यह गांव पहुंचे और पशुबाड़े में मौजूद भाई धर्मेंद्र को पकड़कर जमकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए हैं। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पर पिता पुत्र समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now