बसीरहाट, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के सुंदरबन इलाके के चैतल-मालंचा पुल के गिरने को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया गया था कि बसीरहाट के मिनाखां ब्लॉक में विद्यासागर नदी पर बना यह पुल अचानक ढह गया है। वीडियो सामने आते ही लोग भ्रमित हो गए और परिजनों को फोन करके एक दूसरेे की जानकारी प्राप्त करने लगे कई स्थानीय निवासी वास्तविक स्थिति जानने के लिए मौके पर भी पहुंचने लगे।
दरअसल, यह आठ सेकंड का वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था। वीडियो में दिखाया गया कि पुल नदी में अचानक से भरभराते हुए गिर रहा है और लोग किनारे से यह दृश्य देख रहे हैं। वीडियो पर लिखा गया था कि अभी-अभी मालंचा ब्रिज गिरा जिसके चलते भ्रम और तेजी से फैल गया।
प्रशासनिक जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि पुल पूरी तरह से सुरक्षित और सामान्य स्थिति में है। यह घटना हाल में वायरल हुए एक अन्य फर्जी वीडियो की याद दिलाती है, जिसमें दावा किया गया था कि बारासात के कदम्बगाछी इलाके के एक मदरसे में रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया है वह वीडियो भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया था।
स्थानीय लोगों ने इस तरह की फर्जी सूचनाओं को बेहद गंभीर और गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के वीडियो जनमानस में अनावश्यक डर और अफवाह फैलाते हैं, जिससे सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर तनाव उत्पन्न होता है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
ब्रॉक लेसनर उड़ा देते WWE रिंग की छत, जॉन सीना की कुटाई वाली रात कुछ ऐसा था ट्रिपल एच का रिएक्शन
Penny Stocks: रेवेन्यू में हुई 1300% की बढ़ोतरी तो 10 रुपये के इस पेनी स्टॉक में लगने लगा रोज अपर सर्किट
'मुझे नहीं पता... जांच करूंगा' कहकर Donald Trump ने झाड़ा पल्ला, रुसी तेल विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति का गोलमाल जवाब चर्चा में
गर्दिश में हैं बीजेपी विधायक संजय पाठक के सितारे? अवैध खनन मामले में 443 करोड़ रुपए की होगी वसूली
Jokes: लड़का: डैड मम्मी नहीं है घर पे, आ जाओ कुछ तो करेंगे मिलके, लड़की: तू रहने दे कमीने, ऐसे ही एक बार बुला के...