जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । उचाना स्थित रजबाहा रोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं से प्राकृति आपदा में एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की गई। विधायक ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता है। कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
विधायक ने कहा कि जिस तरह से कुछ दिनों से उचाना हलके में हुई कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह की हार को लेकर अभय चौटाला बयान दे रहे हैं उससे लगता है कि अभय चौटाला, बीरेंद्र सिंह परिवार आपस में मिले हुए है। अभय चौटाला के बयानों से इतना अफसोस बृजेंद्र सिंह की हार का नजर आ रहा है। उचाना के मतदाताओं ने मुझे लोकतांत्रिक तरीके से चुना कर भेजा है मैं उचाना हलके की सेवा कर रहा हूॅं करता रहूगा। आज हर व्यक्ति को चुनाव लडऩेे का अधिकार है। कोई भी चुनाव लड़ सकता है। किसी को भी चुनाव लडऩे से नहीं रोक सकते है। किसी का मन है विधानसभा में जाने का तो चुनाव लडऩा चाहिए। अत्री ने कहा कि प्राकृति आपदा जो आई हुई है विशेष रूप से पंजाब से स्टे जो हरियाणा के गांव है। सभी से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे का साथ दें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
धन कुबेर बना बीसीसीआई, 20,686 करोड़ रुपए का हुआ बैक बैलेंस, हजारों में चुकता किया टैक्स
एशिया कप से पहले पिछड़े सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड टूटा, छा गया 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी
कौन है वो रहस्यमयी महिला जो पीएम मोदी के साथ साये की तरह रहती है?
मौलाना महमूद मदनी के बयान को लेकर छपी खबरें भ्रामक, जमीअत उलमा का खंडन
टीम मल्होत्रा के कार्यालय का उद्घाटन, प्रत्याशियों ने की पदयात्रा