वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का Box Office पर संघर्ष लगातार जारी है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म के कारोबार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सातवें दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ चुकी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज के सातवें दिन 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इससे पहले छठे दिन 3.25 करोड़, पांचवें दिन 3.25 करोड़, चौथे दिन 7.75 करोड़, तीसरे दिन 7.5 करोड़, दूसरे दिन 5.5 करोड़ और पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इस तरह फिल्म का कुल Box Office कलेक्शन 38.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. हालांकि, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बजट निकालने के लिए फिल्म को अभी और मेहनत करनी होगी.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण और जाह्नवी के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म की कहानी प्यार और धोखे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कॉमेडी का तगड़ा तड़का भी लगाया गया है. फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं, खासतौर पर खेसारी लाल यादव का गाना ‘पनवाड़ी’ और सोनू निगम की आवाज में ‘बिजुरिया’, जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुके हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Smriti Mandhana ने सिर्फ 23 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Belinda Clark का 28 साल पुराना महारिकॉर्ड
कॉटन यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की धूम
भारत-यूके के बीच व्यापार समझौता, दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझा विकास और समृद्धि रोडमैप : पीएम मोदी
LIC की ये योजना दे रही महिलाओं को घर बैठे 7,000 कमाने का मौका, आज ही करें आवेदन
TCS Q1 Results जारी: प्रॉफिट में 1.4% की ग्रोथ, रेवेन्यू 2.4% से बढ़ा, डिविडेंड की घोषणा, क्या अब शेयर चलेगा?