दुमका, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव के रस्सी टोला में मिट्टी की पिलर गिरने से दबकर एक आदिवासी बालक का मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ओबीधान किस्कू की पत्नी सुरुबली मुर्मु मिट्टी की पिलर और टाली की छवानी वाला चाली(ढाबा) में अपने दो वर्षीय एकलौता पुत्र अभिषेक किस्कू को बैठाकर भोजन पका रहे थे। इसी क्रम में मिट्टी का पिलर अभिषेक किस्कू के उपर गिर गया। इससे दबकर बालक की मौत हो गयी। मृतक के पिता ओबीधान ने बताया कि परिवार में दो बेटी, एक बेटा और पत्नी सहित पांच सदस्यों का परिवार मिट्टी का घर मे निवास करते हैं। उनको आवास योजना का लाभ नही मिला है। हालांकि इसको लेकर जब पंचायत की मुखिया मीनू से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी तो है पर किस टोला में हुआ है, इसकी जानकारी नही है। जबकी आवास को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आवास तो बन रहा है और लिस्ट जैसे जैसे ऊपर से भेज रहा है, बन रहा है। कुल 900 आवास पंचायत में स्वीकृत है। क्या एक बार मे बनेगा। ऊपर से लिस्ट तैयार होकर आया है। योग्य लाभुकों को आवास लाभ मिले। इसको लेकर हमलोंग जिला तक लड़े है। जबकी बीडीओ मो अजफर हसनैन ने मुखिया की दलीलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वारा जिन-जिन लाभुकों ने आवेदन दिया। उनका ऐप के माध्यम से जांच किया गया। इसके बाद योग्य लाभुकों को अबुवा आवास योजना का लाभ मिले। इसको लेकर पंचयात के मुखिया, पंचायत सचिव, संबंधित जेईई, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य की एक टीम ने 2024 में सर्वे किया है। इस सर्वे के आधार पर आवास बन रहा है। मुखिया बताते की उस सर्वे का हिस्सा वह थी कि नही। रही बात आवास की तो मृतक के दादाजी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है और पिता सर्वे किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने कीˈ साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…
आज से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा', जानिए 20 जिलों में 16 दिन का पूरा शेड्यूल यहां
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है बेस्ट। कौनˈ रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
क्या है माइक्रो वर्कआउट? जानें इसके अद्भुत लाभ और सही तरीके!
VIDEO: दही हांडी के दौरान जान्हवी कपूर के साथ हुई धक्का-मुक्की, 'ताकी ओ ताकी' पर जितेंद्र संग झूमीं जया प्रदा