रांची, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम की ओर से अपर बाजार और बूटी मोड़ क्षेत्रों में बगैर ट्रेड लाइसेंस संचालित हो रहे कई व्यवसायिक दुकानों के विरुद्ध मंगलवार को छापेमारी जांच अभियान चलाया।
अभियान का नेतृत्व निगम के सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार ने की। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह विशेष अभियान आगे भी शहर के अन्य हिस्सों में जारी रहेगा।
मौके पर अपर बाजार स्थित पांच प्रतिष्ठानों विशाल टायर, राजस्थान मोटर, शेट्टी टायर, मूलचंद जैन एंड संस और विजय टायरकी जांच की गई।
वहीं बूटी मोड़ क्षेत्र में कुल 14 प्रतिष्ठानों अभय मेडिकल, शंकर नर्सरी, अन्नू इलेक्ट्रिकल, ऑटो सैलून, अश्विन अमृत तुलवा, विशाल फोम हाउस, रामा होटल, सोना स्वीट्स, एस एस प्रोफेशनल्स, माहेश्वरी स्वीट्स, प्रेमा हॉस्पिटल, बाबा कैफे, सिमरन स्टेशनरी और दवाई दोस्त का निरीक्षण किया गया।
निगम ने उक्त सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों को नोटिस जारी करते हुए आगामी तीन दिनों के भीतर ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया। जांच अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
19 साल से खंडहर बना रोडवेज़ बस स्टैंड! लाखों की लागत के बाद भी जनता को नहीं मिल रही सुविधा
एसएसपी से मिला हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड : एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 35 सड़कें बंद
निजी मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटा में दाखिले के बदले नकदी घोटाला : ईडी ने 6.42 करोड़ की एफडी जब्त की
सतीश शर्मा ने कश्मीर सुपर लीग 2025 का किया शुभारंभ, खेल विकास, युवा सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई