मेरठ, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार को जिले की कमिश्नरी सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस उच्चस्तरीय बैठक में यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी राजीव कृष्ण समेत तमाम आलाधिकारी शामिल रहे।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा में लाखों कवाड़ियें और श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर विभाग अपनी जिम्मेदारी समझे और उसे ईमानदारी से निभाएं।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के लोगों ने समन्यव स्थापित करते हुए इसे सफल बनाएं। उन्हाेंने कहा कि रूट डायवर्जन के साथ ही कांवड़ मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। डीएम और एसएसपी यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर एक्शन प्लान प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और खानपान की जांच सहित कई मुद्दों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
महिला ने पति और ससुरालियाें पर लगाया प्रताड़ना का आराेप, एसएसपी से की शिकायत
एसएसबी की 24वीं बटालियन ने किया मेगा पौधारोपण अभियान का आयोजन
भौतिक विज्ञानी व थिन फिल्म टेक्नोलॉजी के प्रणेता डा.ललित मल्होत्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन
हिमाचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने के 18 घंटे बाद बहाल, पाक हैकरों पर शक
सुरनकोट के जरान वाली गली में मेगा मेडिकल और सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन