पानीपत, 22 अप्रैल . पानीपत में मंगलवार को काबड़ी रोड स्थित गोपाल नगर की एक यार्न फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक व फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने के वक्त फैक्ट्री बंद थी, कोई भी कर्मचारी उस वक्त फैक्ट्री में नहीं था.
मॉडल टाउन निवासी राकेश वधवा ने बताया कि उसकी गोपाल कॉलोनी में वधवा यार्न के नाम से फैक्ट्री है. यह फैक्ट्री पिछले करीब तीन साल से यहां पर चल रही है. फैक्ट्री में कॉर्टन यार्न, कैनवस क्लोर्थ का काम होता है. मंगलवार सुबह करीब सात बजे के करीब उसे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. वह मौके पर पहुंचा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है. आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में कच्चा माल, मशीन और बिल्डिंग का भारी भरकम नुकसान हुआ है. राकेश वधवा ने बताया कि हादसे के समय फैक्ट्री बंद होने के कारण जानी नुक्सान होने से बच गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
नरक की यात्रा: 3 मिनट के लिए मरा' शख्स,बताया कैसा था वहां का भयानक मंजर, जानें कहानी ι
पांडवों ने कौन से 5 गांव मांगे थे, जिन्हें दुर्योधन के ना देने पर हुआ था महाभारत का युद्ध ι
भारत के इस गांव में घुसते ही हाथ में लेने पड़ते हैं जूते-चप्पल, तपती गर्मी में नंगे पैर घूमते है ι
झाड़ू पर पैर लग जाए तो फटाफट करें ये काम, वरना रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, घर मंडराएंगे संकट के बादल ι
जीवनभर आपके घर रहेगी मां लक्ष्मी.. बस घर में करें ये 10 बदलाव.. झमाझम बरसेगा पैसा ι