New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (29 अक्टूबर) को मुंबई का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री शाम लगभग 04 बजे नेस्को एग्जिबिशन सेंटर में इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 (आईएमडब्ल्यू-2025) में मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे और ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक आईएमडब्ल्यू-2025 का विषय महासागरों का एकीकरण, एक समुद्री दृष्टिकोण है. इसका 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजन किया जा रहा है. इसमें भारत के वैश्विक समुद्री केंद्र और नीली अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनने के रणनीतिक रोडमैप को प्रदर्शित किया जाएगा. आईएमडब्ल्यू 2025 में 85 से अधिक देश भाग लेंगे, जिसमें 1,00,000 से अधिक प्रतिनिधि, 500 से अधिक प्रदर्शक और 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे.
इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 का प्रमुख कार्यक्रम, ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम, वैश्विक समुद्री कंपनियों के सीईओ, प्रमुख निवेशकों, नीति-निर्माताओं, नवप्रवर्तकों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ लाएगा. यह फोरम सतत समुद्री विकास, लचीली आपूर्ति शृंखलाओं, हरित नौवहन और समावेशी नीली अर्थव्यवस्था रणनीतियों पर संवाद के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में कार्य करेगा.
प्रधानमंत्री की भागीदारी से समुद्री अमृत काल विजन 2047 के अनुरूप एक महत्वाकांक्षी, भविष्योन्मुखी समुद्री परिवर्तन के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का पता चलता है. चार रणनीतिक स्तंभों- बंदरगाह-आधारित विकास, नौवहन और जहाज निर्माण, निर्बाध लॉजिस्टिक और समुद्री कौशल निर्माण पर आधारित इस दीर्घकालिक विजन का उद्देश्य भारत को दुनिया की अग्रणी समुद्री शक्तियों में स्थान दिलाना है.
————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद AQI में हुआ सुधार? आंकड़ों से जान लीजिए कृत्रिम बारिश का नतीजा

बिहार चुनाव : कुढ़नी में भाजपा-राजद के बीच कांटे की टक्कर, जानें इस बार का चुनावी समीकरण

8वां वेतन आयोग: यूपी के 15 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बंपर फायदा, पेंशनरों की बल्ले-बल्ले

बिहार चुनाव: AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी का सवाल- बिहार में मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता मुस्लिम?

'मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' वाला बयान सुनकर भड़कीं मायावती, पूर्व BJP विधायक पर मांग डाली सख्त एक्शन!




