Next Story
Newszop

कानपुर में 39 केंद्रों में 65280 परीक्षार्थियों ने दी आरओ-एआरओ परीक्षा

Send Push

कानपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षाएं कानपुर जिले के 39 केंद्रों में आयोजित हुई। इन केंद्रों पर कुल 65280 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं की गई थींं।

परीक्षा केन्द्राें पर एक व्यवस्थापक और दो सह-व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई थी। आंकड़ों की माने तो प्रदेश में कानपुर एकमात्र शहर है जहां पर सर्वाधिक केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ खुफिया तंत्र भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से लैस परीक्षा केन्द्रों में हर हरकत पर निगरानी रखी जा रही। इसके साथ ही पुलिस का कड़ा पहरा केन्द्राें पर रहा।

परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई, इसके बाद उन्हें अंदर जाने का मौका मिला। बताते चलें कि सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एक पाली में यह परीक्षाएं संपन्न हुई है। अक्सर देखा जाता है कि परीक्षाओं के दिन रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी जाती है। जिससे काफी अव्यवस्था फैल जाती है। ऐसे में प्रशासन की ओर में इस बार इन जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

इसके अलावा चौराहा पर भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तनाती की गई थी। जिससे शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके और परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को केन्द्र तक पहुंचने में देर या कोई समस्या न आए।

परीक्षा काे शुचितापूर्ण और सकुशल कराए जाने के लिए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से संवाद कर परीक्षा की पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने पुलिस बल को सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ निगरानी के निर्देश दिए।

—————-

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now